Motivation Shayari

Best Motivation Shayari, Self Motivational Shayari 2022

नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आपका बहुत बहुत स्वागत है motivation shayari की इस पोस्ट में ।। दोस्तो motivation shayari की उस हर इंसान को जरूरत पड़ती है जब अंदर से टूट चुका होता वो थक हार चुका होता है तो इस टाइम में उसी motivation के लिए हम आज motivational shayari लेके आये है उम्मीद है आपको पंसद आएगी तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दीजियेगा



Motivation Shayari

यदि हार की कोई संभावना ना हो तो

जीत का कोई अर्थ ही नहीं है

 


गम के अँधेरे में, दिल को बेक़रार कर।
सुबह जरुर होगी मेरे दोस्त, थोडा तो इंतज़ार कर।

दुःख – सुख की धुप छाँव से आगे निकल गए,
हम खवाहिशो के गावं से आगे निकल गए।





नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं

और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं

 

Best Motivational Shayari

 

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।





सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत


मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

Motivation Shayari
Motivation Shayari

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।


लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।

 

Self Motivational Shayari

 

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

Motivation Shayari
Motivation Shayari

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

Motivation Shayari


जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ

अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा


जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियां ही निकालते हैं ,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं।





जो गुज़र गया उसे याद मत करो,
किस्मत में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो,
किस्मत में जो है वो होकर रहेगा,
तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।


जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो,
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे,
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।


परिंदा दाने की तरफ हमेशा उड़ के आता है,
परिंदे की तरफ़ उड़ कर कभी दाना नहीं आता।

New Motivation Shayari

 

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,

देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।






मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।


अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया।

Motivation Shayari


बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं,

लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है


लकीरें खींचते रहने से बन गई तस्वीर,
कोई भी काम हो, बे-कार थोड़ी होता है।


लोग हर मोड़ पर रुक – रुक के संभलते क्यों है
इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों है

मोड़ तो होता हैं जवानी का संभलने के लिये
और सब लोग यही आकर फिसलते क्यों हैं

 

Also Read Sad Shayari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *