नमस्कार दोस्तो एक बार फिर से आपका बहुत बहुत स्वागत है motivation shayari की इस पोस्ट में ।। दोस्तो motivation shayari की उस हर इंसान को जरूरत पड़ती है जब अंदर से टूट चुका होता वो थक हार चुका होता है तो इस टाइम में उसी motivation के लिए हम आज motivational shayari लेके आये है उम्मीद है आपको पंसद आएगी तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दीजियेगा
Motivation Shayari
यदि हार की कोई संभावना ना हो तो
जीत का कोई अर्थ ही नहीं है
गम के अँधेरे में, दिल को बेक़रार कर।
सुबह जरुर होगी मेरे दोस्त, थोडा तो इंतज़ार कर।
दुःख – सुख की धुप छाँव से आगे निकल गए,
हम खवाहिशो के गावं से आगे निकल गए।
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं
Best Motivational Shayari
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।
Self Motivational Shayari
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ
अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा
जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियां ही निकालते हैं ,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं।
जो गुज़र गया उसे याद मत करो,
किस्मत में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो,
किस्मत में जो है वो होकर रहेगा,
तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो,
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे,
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।
परिंदा दाने की तरफ हमेशा उड़ के आता है,
परिंदे की तरफ़ उड़ कर कभी दाना नहीं आता।
New Motivation Shayari
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
- Download Moviflix
- Download Full RRR movie
- download Tamil Movie
- download uppena Full movie
- Download KGF Chapter 2 Movie In HINDI
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया।
बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं,
लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है
लकीरें खींचते रहने से बन गई तस्वीर,
कोई भी काम हो, बे-कार थोड़ी होता है।
लोग हर मोड़ पर रुक – रुक के संभलते क्यों है
इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों है
मोड़ तो होता हैं जवानी का संभलने के लिये
और सब लोग यही आकर फिसलते क्यों हैं