dard bhari shayari

Dard bhari shayari- Bewafa Sad Shayari In Hindi

Dard bhari shayari- Bewafa Sad Shayari In Hindi

दोस्तों, दर्द और बेवफा दो ऐसे शब्द हैं। जिन का मतलब सिर्फ एक सच्चा आशिक ही समझ सकता है। जब कोई इंसान किसी से बेइंतहा मोहब्बत करता है। और उसका साथी उसे छोड़ कर चला जाता है। Bewafa Sad Shayari तो समझो वह इंसान अपनी जिंदगी में सब कुछ हार जाता है। उसको लगता है जैसे उसकी जिंदगी में सब कुछ खत्म हो चुका है। Dard bhari shayari

अंदर ही अंदर टूट जाता है। Bewafa Sad Shayari दोस्तों को उसी को। दर्द को कम करने के लिए। हम आपके लिए कुछ दर्द भरी शायरी लेते हैं। उन बेवफाओं के लिए शायरी हैं। दोस्तों प्यार जिंदगी में एक बार होता है।
अगर किसी सच्चे इंसान से हो गया तो जिंदगी संवर जाती है। वरना जिंदगी में दुख तकलीफ के अलावा कुछ नहीं बचता। Dard bhari shayari

राज के टाइम पर हर इंसान का दिल टूटना बहुत आम बात हो गई है। लोग दिल से नहीं जिस्म से प्यार करते हैं। लोग बस एक दूसरे का इस्तेमाल करना चाहते हैं। दोस्तों आज हम आपके लिए दर्द भरी बेवफा शायरी लेकर आए हैं। उम्मीद है। आपको पसंद आएगी तो नीचे कमेंट में जरूर बताना। आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

Dard bhari shayari

तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था पर रुकते भी कैसे….

जब तुम ही हमारे नहीं थे।

Dard bhari shayari
Dard bhari shayari

कोई मिला हमे चाँद की चाँदनी बन कर,

कोई मिला परियो की कहानी बन कर,

पर जिस किसी को पलको मे बसाया हमने,

वो निकल गया आख से पानी बन कर…

 


वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,
कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ ,
अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें,
कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था ,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें |


Dard bhari shayari In Hindi

 

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……


 

तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल..

जिनके चाहने वाले ज्यादा हो..

वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं


हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का

,एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.


वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.


बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,

जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे…

dard bhari shayari
dard bhari shayari

Dard bhari shayari Images

मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.

 


प्यार में मेरे सब्र का इम्तेहान तो देखो…

वो मेरी ही बाँहों में सो गए…

किसी और के … लिए रोते रोते…

 Download Full Movie


फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है |
जब आते है खत तेरे, हम तेरे गम में डूब जाते है.|


Bewafa Sad Shayari

 

वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !


हमारे पास तो सिर्फ तेरी यादे हैं,

ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो, जिसके पास तू है।


*❤💕मेरी🙇🏻 मंज़िल🏃🏻 उसे🤵🏻पाना👫 नहीं😏….*
*बस एक☝🏻 दुवा👐🏻 है रब से, उसे🤵🏻कभी 😟 भी रुलाना नहीं….💕❤*.


😰

Bewafa Sad Shayari In Hindi

 

बढ़ती गयी उनकी मनमर्जियाँ ,

फिर इक दिन ये हुआ की हम फिर से अजनबी बन गए

 

dard bhari shayari


बहुत सी बातें सोच रखी है तुझे सुनाने के लिए पर

तुम हो कि मनाने ही नहीं आते 😒 😢 😢 💔 😴
🌸🌻🌹


सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है…..

ना गम चाहिए ना कम चाहिए !!!


Also Read- Dard bhari New Shayari

ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं। …

जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।

 

dard bhari shayari


Sad Shayari In Hindi

🌸🌻🌹
उसकी मोहब्बत भी बादलो की तरह निकली,

छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी ।

dard bhari shayari
dard bhari shayari

फेंका जो तूने हम पर ये अलविदा का खंजर,

🙅 रखा है बड़े प्यार 💑से.. तेरी निशानी समझकर

bewafa shayari
bewafa shayari

1 thought on “Dard bhari shayari- Bewafa Sad Shayari In Hindi”

  1. Pingback: Breakup sad shayari-सच्चा प्यार छोड़ जाने के बाद कि शायरी - Love Shayari 4U

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *