Dard Bhari Shayari- Shayari Wale status

Dard Bhari Shayari- Shayari Wale status
दोस्तो जब दर्द होता है बेहिसाब दर्द होता है दर्द का कोई पैमाना नही होता है प्यार का दर्द वही समझ सकता है जिसने प्यार ही नही किया हो वो क्या जाने प्यार का दर्द क्या होता है

जब खुद का प्यार बिछड़ जाता है जिसे आप अपनी जान से ज्यादा चाहते है वो आपकी सारी खुशियां छीन के चला जाता है आप अकेले रह जाते है तो जिंदगी वीरान सी लगने लगती है दोस्तो इस पोस्ट के हम आपको दर्द भरी शायरी लेके आये है उम्मीद है आपको पंसद आएगी

Dard Bhari Shayari

किसने कहा जिंदगी क्या देती है,
हर कदम पर बस दगा देती है…
किसकी कीमत हो जान से भी ज्यादा
उससे दूर रहने की सजा देती है।


अपना बनाकर फिर
कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे,
और मजबूरी का बहाना बना दिया…


 

तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे
धोखा दिया,
तकलीफ इस बात की है, मेरा भरोशा तुमपर
था किस्मत पर नहीं।

Also Read- Gn Shayari


अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी
मोहब्बत, मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे,,,😔





मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या
आँखों का पानी..!!


उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *