अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो हम आपके लिए Love whatsapp status लेके आये है जिसे आपने प्यार के पास भेज के उसको बता सकते हो कि आप उससे कितना प्यार करते हो तो हम हमारे Love whatsapp Status पढ़िए और अपने प्यार के पास भेजिये
Love Whatsapp Status
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।
मौसम-ए-मिजाज गुलज़ार कर गए,
उफ़ वो एक ही मुस्कराहट में कर्जदार कर गए।
अब तुझे न सोचू तो जिस्म टूटने सा लगता है,
एक वक़्त गुजरा है तेरे नाम का नशा करते करते।
उनके ख्याल से ही जब इतनी सुहानी लगती है दुनिया,
सोचो अगर वो साथ होंगे तब क्या बात होगी।
इस तरह अपनी आँखों में कैद किया है,
कोई और नजर भर देखे तो अच्छा नहीं लगता।
Love whatsapp status For Love
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू…सब कुछ।

सितम हमारे सारे छाट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो।
रात मेरे ख़्वाबों में आए थे तुम, और देखो,
अभी तक महक रहा है,
तुम्हारी ख़ुशबू से वो सिरहाना मेरा।
Also Read- Sad new Shayari
अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया।
Love Whatsapp status in Hindi
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता है,
की हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है।
तेरे इश्क में इस तरह नीलाम हो जाऊं,
आखरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं।
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है कि
, मैं रास्ता याद रखता हूँ और ठिकाना भूल जाता हूँ।
