New Dard Bhari Shayari 2022
सिर्फ नजदीकियाें से माेहबत हुआ नही करती..
फासले जाे दिलाे मे हाे ताे फिर चाहत हुआ नही करती..
अगर नराज हाे खफा हाे ताे शिकायत कराे हमसे..
खमाेश रहने से दिलाे की दूरिया मिटा नही करती…
Also Read- Love Shayari In Hindi
Bewafa Dard Bhari Shayari 2022
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आ कर सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतने खुदगरज निकले यारो कि
आखे बद कर के कफन में सोते रहे
Dard Bhari Bewafa Shayari 2022
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है;
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है;
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से;
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है
zindagi dard bhari shayari
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
Also Read-Love Sms