New Love Shayari 2022

 

New Love Shayari 2022
In This Post I’m going to share some popular Love Shayari In Hindi. Love Shayari Sms, love shayari in Hindi, love shayari in hindi for girlfriend, romantic love shayari in hindi, heart touching love shayari in hindi

Love Shayari In Hindi- जब किसी को किसी से प्यार होता है तो तो वो अपने प्यार को लव शायरी भेजता है जिससे उसके प्यार या पार्टनर को पता चल सके कि उसका साथी उससे कितना प्यार करता है

What Is Love Shayari:- लव शायरी वह एक माध्यम है जिससे दो प्यार करने वाले अपने अंदर की फीलिंग या भावनाओं को अपने साथी तक पहुचाती है लव शायरी कई प्रकार की होती है 2 लाइन लव शायरी, 4 Line Love Shayari, 8 Line Love Shayari.
लव शायरी एक दसूरे को भेजने से दोनों में प्यार बढ़ता है

 

Love shayari sms जब कोई किसी को पसंद करने लगता या प्यार करने लगता है तो वो उससे इमम्प्रेस करने के लिए भी लव शायरी का सहारा लेता है दो प्यार करने वाले लव शायरी(Love Shayari) एक दूसरे को भेज के प्यार का एहसास करते है और बताते है वो अपने पाटर्नर से कितना प्यार करते है तो दोस्तो आप लोगो का ज्यादा टाइम न गवाते हुए आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत लव शायरी पेश कर रहे है

 

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

Love Shayari In Hindi

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे और
हमने तुझे माँग लिया ।

Also Read- Love Sms In Hindi

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।


तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।


New Love Shayari

ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।


इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *