New Love Shayari 2022

Love Shayari Tu Meri Jaan

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

 


तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।

 


कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

 


हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!

 

 

New Love Shayari 2022

 

 

सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे… वो भी बेइंतहा…।


अपने होठो से कुछ न कह कर,

आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती हो
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।

 


ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।

 


आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।

 


जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

 


मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है और आधी तुझे मनाने से

I Love You

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

Best Love Shayari 1

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

Romantic Love Shayari In Hindi
उसके होंठो को चूमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए

होंठो से तेरे होठ को गिला कर दूँ,
तेरे होंठो को मैं और भी रसीला कर दूँ

romantic love Shayari

मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल
बात तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं |

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जायेंगे,
जिंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जायेंगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जायेंगे।

तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,
तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,
हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,
तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।

 


जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।

Tere Jaisa sathi Love Shayari In Hindi

 

इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *