New love Shayari In Hindi

New love Shayari In Hindi-न्यू लव शायरी

New love Shayari In Hindi-न्यू लव शायरी

दोस्तो इस आज हम आपके लिए प्यार भरी New Love Shayari In Hindi लेके आये है उम्मीद है आपको पसंद आएगी अगर आपको भी है किसी से प्यार है तो ये शायरी उसके पास New Love shayari in hindi भेजो और प्यार का इज़ार करो प्यार बढ़ाओ

New love Shayari In Hindi

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे और
हमने तुझे माँग लिया ।


ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।


सब खुशियाँ तेरे नाम कर जायेंगे,
जिंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जायेंगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जायेंगे।

New love Shayari In Hindi

❤ कागज़ भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखू तो क्या लिखू ए सनम
ये दिल तो तुम्हारे पास है ❤
❤❤❤ ❤ ❤ ❤


दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था……!!!


न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।


लाल चूड़ियाँ तेरे हाथ में लगती है ऐसे…
जैसे चाँद पर रख दिया हो किसी ने
कुछ फूल गुलाब के…


New love Shayari In Hindi

जिसकी सजा सिर्फ तुम हो…
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है.

New love Shayari In Hindi
New love Shayari In Hindi

सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।


तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है
रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और
कुछ मांगता ही नहीं


Also ReadLove Shayari In Hindi

दोस्तो आप लोगो को हमारी शायरी कैसे लगी नीचे कमेंट में जरूर बताना

 


तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा।
जैसे हर अमावस में चांद मागा।
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।

 


बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं,
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।


दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है


मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।


ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।


ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।


सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।


जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है मुझसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।


एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।


मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।


जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है।
उसे लोगो से क्यों छुपाते है।
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना।
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *