Pathaan Teaser Trailer REVIEW and Movie Release Date

Pathaan Teaser Trailer REVIEW and Movie Release Date

देखो आजकल जमाना है मार्केटिंग का जो दिखता है वह बिकता है film चलाने के लिए प्रमोशन का भंडारा लग जाता है लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिसको प्रमोशन के पी तक की जरूरत नहीं है
उसकी से आवाज ही काफी है तुमको दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए समझ गए ना तब बादशाह द किंग शाहरुख खान इसका मैंने पहले भी बोला था जब जब बॉलीवुड संकट में होगा तो हमेशा उसको बचाने के लिए उसका बादशाही आएगा ना तो लो आ गया पठान इस्लाम के चर्चे कई सालों से हैं
लेकिन चेहरा इसको आज मिल गया है उनकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है छोटा सा टीजर ट्रेलर देश धर्म कर्म इन तीन शब्दों के थ्रू उनकी टीम आप को समझाने की कोशिश की गई है शाहरुख भैया होंगे अंडरकवर एजेंट वाले अवतार में जो देश के बॉर्डर के उस पार बैठे बड़े-बड़े विलन का सफाया करेंगे
विलन से याद आया कि सर में जॉन अब्राहम भी हैं उनके अंदर नेगेटिव शेड में नजर आएंगे शायद अब खुद अपने मुंह से हीरो की तारीफ करें तो बनने का कैरेक्टर कितना ग्रेट एंड डीप होगा आप खुद सोचो दीप से याद आया गहराइयां वाली दीपिका पादुकोण भी कुछ तो डायलॉग बोलकर गए हैं ट्रेलर सीधा दिल पर लगा है हां इंडिया मेरा देश महान
फ्रेंड में तो बवाल ही हो गया खुद ईद का चांद सामने चल के आ गया कोई नहीं फेस टू फेस ना सही कानों को तो इनकी आवाज से ही सुकून मिल गया ऐसा के ऑफिस अलीबाग लेकिन देखो इस बात का डर था वही हुआ ना पठान के दर्शन 2022 में हो जाएंगे बस यह सोचकर सब अपनी जिंदगी में खुश थे
पहले दिवाली बाद में क्रिसमस तारीख पर तारीख करते हुए कैलेंडर का साल बदल गया और फाइनली से बाहर निकला तो सामने क्या आया नया इंतजार मूवी जनवरी 2023 का इसे जल्दी करो ना का नया वेरिएंट मार्केट में आ जाता है लड़ाई लड़ाई माफ करो साल के साथ इंसाफ करो अभी आप मुझे लगा था बॉलीवुड से फाइनली को एक्साइटिंग अपडेट आया है तो चारों तरफ उत्सव मनाया जाएगा बाहुबली स्टाइल में लेकिन हो उसका ठीक उल्टा रहा है
अरे सच में पठानकोट अभी से फ्लॉप डिक्लेयर कर दिया है कमेंट सेक्शन में हैट्रिक दिया जा रहा है
भर भर के नफरत वीरों के साथ क्या हुआ हम सब ने देखा नाम बड़े दर्शन छोटे लेकिन लंबी छलांग
तो तभी मानोगे ना गुरु एक बार पैर रखोगे
कुछ भी बोलो लेकिन ऐसा के अकेला वह बंदा है जिसकी हर पल में कुछ नया देखने को मिलता है
एकदम ओरिजिनल मास विदाउट एनी फालतू रीमेक आने वाली उठकर देख लो वैसे भी पेट पब्लिसिटी तुम मुझे लाओगे उधर को रिकॉर्ड बनाएगा घंटा फर्क नहीं पड़ने वाला
कांटेक्ट सॉलिड हुआ तो तुम बनेगी सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर वायरस का मास्टर प्लान है दोस्त अपना खुद का कॉपी यूनिवर्स तैयार करने का टाइगर पठान सूर्य के साथ करेंगे बहुत तगड़ा वाला खुला ब्रेशन होगा दूसरे सिनेमा की हिस्ट्री बदल जाएगी लेकिन गुरु जनवरी में आदि पुरुष के भी दर्शन होंगे कल ही तो उनकी टीम ने आउट किया है
उसे दो हफ्तों के गैप में दो-दो मेगा बजट अलग ही लेवल का बवाल होने वाला है इंडियन सिनेमा की चांदी हो जाएगी पैसा ही पैसा होगा चलो फटाफट कमेंट मार के बताओ पठान तुम्हारे लिए अनार की तरह देखने में सुंदर लेकिन धमाका जीरो या फिर वह हरा वाला बॉक्स साइज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *