Sad Shayari In Hindi 2022
दोस्तो अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते थे तो यकीनन आपका दिल टूटा होगा जब किसी का सच्चा प्यार करने से दिल टूटता है तो उसे बहुत दुख होता है वह बहुत ही सैड रहता है किसी से बोलता नही बात तक नही करता जिससे उसको अंदर ही अंदर घुटन होने लगती है तो दोस्तो हम आपके लिए दर्द से निकले के लिए कुछ दर्द भरी शायरी लेके आये है क्योकि कहते है ना लोहा को लोहा काटता है वैसे से दर्द शायरी पढ़ के दर्द आपका जरूर काम होगा
Dard bhari Hindi Shayari 2022
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो
की मेरी कबर पे बना उनका घर हो
वो जब जब सोये ज़मीन पर
मेरे सीने से लगा उसका सर हो!
Also Read- Sad Shayari In Hindi
किस्मत पर एतबार किसको है
मिल जाय ख़ुशी तो इंकार किसको है
कुछ मेरी मजबूरियां हैं मेरी जान,
वरना जुदाई से प्यार किसको है!
Sad Bewafa Shayari
तेरा दिल उदास क्यों है?
तेरी आँखों में प्यास क्यों है?
जो छोड़ गया तुझे मझदार में ,
उससे मिलने की आस क्यों है ?
जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ??
Sad Mohabbat Love Shayari
बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद
तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन,
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
अब तक ढून्ढ रहा हूँ मैं अपने अन्दर के उस शख्स को,
जो नज़र से खो गया है नज़र आने के बाद ..