Sad Shayari 2022

इश्क़ की राह में दो ही मंज़िले है

दिल में उतर जाना, या दिल से उतर जाना…

मिलने का वादा कर गयी थी,
वापस लौट आउंगी ये कहकर गयी थी,
आई है अब वो जनाज़े पे मेरे,
वादा वो अपना निभाने चली थी!!

आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये,
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये,
भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना,
दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *