2 Line Love shayari- 2 लाइन लव शायरी
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को
जब तक सासे है हम तेरे साथ रहेंगे हम तेरे साथ रहेंगे
दिन भर की थकान दूर हो जाती है, जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है
मेरा सफ़र अच्छा है, मेरा हम सफ़र उससे भी अच्छा है
मोहबत की है तुमसे बेफिक्र रहो नाराजगी हो सकती है पर नफरत कभी नहीं
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए मैं पकडू हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए
वो मुझे अच्छा या बुरा नही लगता, वो मुझे सिर्फ मेरा लगता है