Best Love Shayari-बेस्ट लव शायरी 

खामोश का माहौल बेचैन सी करवट , ना आँख लगती है ना रात कटती है

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो

तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है, की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।

मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है, मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है, अपने भी लगने लगते हैं पराये, जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है जब तुम्हारा नाम सुन कर हम मुस्कुरा देते है

मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है