Best Romantic Shayari-बेस्ट रोमांटिक शायरी 

वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।

है इश्क तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर , उधर भी होगा

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में, पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा

शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है, बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है।

तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे, मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे

बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त, जब तुम मुस्कुराकर बोलते हो तुम बहुत प्यारे हो।

हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते ए सनम… जितनी तुम्हारी आंखें करती है

हमारे तो होठ भी इतनी बातें नहीं करते ए सनम… जितनी तुम्हारी आंखें करती है

क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है, चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है।