बेवफा प्यार के लिए -Bewafa Pyaar Ke Liye Shayari

मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ! मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ! पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ! क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ!

तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना, कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे, तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर, कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा

फिर से निकलेंगे तलाश-ए-ज़िन्दगी में दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले

हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया

तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा ये वजह अच्छी होगी, एक दूसरे को भूल जाने के लिये

बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लिपट के ऐसा लगा के जैसे कभी बेवफा न थे वो

किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना मोहब्बत में यही लम्हा कयामत की निशानी है

swipe Up