dard bhari shayari-दर्द  भरी शायरी 2022 

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में

"हमने तो फिराई थी रेतो पर उंगलिया , मुड़ कर देखा तो तुम्हारी “तस्वीर “बन गयी

"तेरे जाने के बाद, हामने भावनाओं को काबू करना सिख लिया, ए-बेरहम, तेरी मेहरबानी से मैने जीना सिख लिया

कुदरत ने लिखा था तुझको मेरी तमन्नाओं में, मेरी किस्मत में तुम न थे ये और बात है

हमें तो प्यार के दो लफ्ज ही नसीब नहीं, और बदनाम ऐसे जैसे इश्क के बादशाह थे हम

हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ……… चलो फिर से खेल दिल का खेलते है

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों। कुछ नहीं हुवा है बस, भरोसा कर के धोखा खाया है।"

सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में जुदाई की बातें ; अब खुद पे बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ !!"

"तेरी पुरानी chats पड़ते वक़्त ख़ुशी तो होती है, पर जब एहसास होता है की सब खत्म हो गया, बहुत दुखी हो जाता हूँ."