Dard Bhari Shayari 2023

सबसे ज्यादा दर्द तब होता है  जब हम अपना दर्द किसी को बता नहीं पाते

पास जातक वो रहे दर्द थमा रहता है, फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह.

अब यादों के कांटे इस दिल में चुभते हैं, न ये दर्द ठहरता है न ये आंसू रुकते हैं.

कभी कभी ये क्यों लगता है, कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी हो। और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं।

आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे, दर्द लिख दिया हूँ महसूस कीजिये।

जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की, उसे क्या मिटाएंगी गर्दिशें ज़माने की.

किताबों के अलावा जो चीज सबक देती है, उसका नाम ज़िन्दगी है।

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह को कहा था अलविदा आज भी वहीँ खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में.

हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें, मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो।