दोस्ती शायरी -Friendship Day Shayari

आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है, क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है, आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं, इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है

कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं, कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है, वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है, जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया, सारे गम को अपने अंदर भर लिया, और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया, तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो, कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो, कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है, दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो.

आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो, काश आपको भी ये एहसास हो, आपकी यादो में हम भी खास हो

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है.

दोस्ती एक आईने की तरह है, जो कभी कभी टूट जाती है, पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है.

हम तो बस इतना उसूल रखते है, जब हम तुझे कुबूल करते है, तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है

ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो, ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो, मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है, पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो.

ज़िन्दगी के रस्ते पर कितने मोड़ आते है, कुछ मुस्कान बन कर दिल में खिलते है, कुछ ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त मिलते हैं, कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते हैं