Gulzzar shayari- 

मोहब्बत और नफरत दोनों के रंग लाल हैं। लेकिन फर्क यह है, कि नफरत से दुनिया बर्बाद हो जाती है। और, मोहब्बत से खुद बर्बाद होना पड़ता है।

मेरी हर सांस में तू है। मेरी हर खुशी तू है। तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं, क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है।

इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन, उसका दिमाग होता है। पकड़-पकड़ कर लाता है, उन लम्हों को। जो तकलीफ देते हैं।

जो नजर अंदाज करे, उसको नजर आना ही छोड़ दो।

इंसान जिंदगी में सिर्फ, एक बार ही मोहब्बत करता है। बाकी की मोहब्बत वो, पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।

जीवन में बहोत सी ख्वाहिशें थी। पर जब से तुम्हें देखा है, एक ही ख्वाहिश है- “तुम”।

कही भी नहीं लिखा है, कि इश्क जवानी में ही होता है। लेकिन यह जब भी होता है, इंसान जवां जरुर हो जाता है।

पास बुलाने का अच्छा बहाना ढूंढते हैं। कहते हैं, कि दूर का दिखाई नहीं देता।

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो। सब कुछ कबूल है, अगर साथ तेरा हो।